सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्डफ्लू से मौत के बाद बर्डफ्लू को लेकर जिले का पशुपालन महकमा हाईअलर्ट पर है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में पोल्ट्री फार्मों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस बारे में वन विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। जिले में किसी भी जंगल में पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग गहनता से जांच करेगी और फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई ऐसी सूचना नहीं है। बर्डफ्लू को लेकर जिले में डीएम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें एसपी, सीडीओ, सीएमओ, जिला वन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं। वहीं बर्डपुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ऋषिकेश को बर्डफ्लू का नोडल अधिका...