फिरोजाबाद, अगस्त 14 -- फिरोजाबाद। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा करने के बाद पशु पालन विभाग भी सतर्क हो गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों और सभी पशु चिकित्सकों को पोल्ट्री फार्मों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच करने और मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में 12 पोल्ट्री फार्मों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें 80 हजार से अधिक मुर्गा-मुर्गी रहते हैं। वैसे तो जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला नहीं मिला है। लेकिन गोरखपुर में बर्ड फ्लू का मामला पाए जाने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसको दे...