बुलंदशहर, अगस्त 14 -- बुलंदशहर। बर्ड फ्लू के खौफ को देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा मुर्गियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 16 टीमें जिले में बर्ड फ्लू को लेकर कार्य कर रही हैं। फिलहाल जिले में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। 250 मुर्गियों के सैंपल जांच को भेज दिए हैं इनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लखनऊ से शासन ने जिले में अलर्ट घोषित किया है। कई जिलों में सैंपल पॉजिटिव आने के बाद अफसर व दुकानदार सतर्कता बरत रहे हैं। बर्ड फ्लू को लेकर इस समय अलर्ट घोषित है। प्रदेश के सभी जिलों में काफी सतर्कता बरती जा रही है। पशुपालन विभाग विदेशी पक्षी और पोल्ट्री फार्मों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। विभाग द्वारा बर्ड फ्लू से निपटने के लिए 16 टीमें भी बनाई गई हैं और इनके द्वारा पूरी तरह से जिले में सतर्कता बरती जा रही है। सीवीओ डा. अनिल शर्मा ने ...