लखीमपुरखीरी, मई 16 -- लखीमपुर। प्रदेश में कई जगहों पर बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद खीरी जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। दुधवा नेशनल पार्क में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पशुपालन विभाग के साथ ही वन विभाग भी अलर्ट है। पशुपालन विभाग की टीमों ने पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। दवाओं का छिड़काव कराया गया। वहीं पोल्ट्री फार्म संचालकों को निर्देश दिया गया है कि मुर्गियों की लगातार निगरानी करते रहें। वहीं पशु चिकित्साधिकारियों से कहा गया है कि अलर्ट रहें अगर कहीं कोई पक्षी प्रभावित मिले तो इसकी सूचना तुरंत दें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सचान ने बताया कि बर्ड फ़्लू को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अलर्ट मोड पर रहें। पशुपालकों से लगातार सम्पर्क में रहें वहीं जिल...