बदायूं, अगस्त 19 -- रामपुर में बर्ड फ्लू का पक्षी निकल आया है। जिसकी वजह से स्थानीय जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और रामपुर से पक्षियों के आदान-प्रदान पर रोक लगा दी है। वहीं जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर पोल्टी फार्म निशाने पर हैं और पक्षियों के लगातार सैंपल लिये जा रहे हैं। हालांकि अब तक जनपद में कोई भी सैंपल पॉजीटिव नहीं आया है। फिर भी पशुपालन विभाग की विशेष नजर पोल्टी फार्म पर है। जनपद में पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जनपद के सभी 26 पशु अस्पताल सक्रिय हैं। वहीं जिला स्तरीय टीम और कंट्रोल रूम से लेकर देहात के 26 अस्पतालों से नजर रखी जा रही है। वहीं संभावित एवं संदिग्ध पक्षियों और पशुओं के सैंपल लिये जा रहे हैं। पशुपालन विभाग अब तक करीब 800 सैंपल ले चुका है एक भी पॉजीटिव नहीं निकला है। फिर भी पशुपालन खा...