हापुड़, अगस्त 14 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में बर्ड फ्लू (एवियन एन्पलूऐन्जा) टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में पांच रेपिड रेसपॉन्स टीम गठित की। साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर उनका नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद रामपुर के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूऐन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। एवियन इन्फ्लूऐन्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां करने एवं सावधानियां, सतर्कता बरतने के संबंध में शासन द्वारा जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करने के निर्देश दिए गए है,ं जिसके क्रम में पशुपालन, स्वास्थ्य, वन एवं पर्यावरण, सिंचाई, राजस्व, कर एवं निबन्धन, पंचायती राज, नगर निकाय एवं सू...