पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। बर्ड फ्लू को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को पोल्ट्री फार्मों की सैंपिलिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसकी गहनता से मॉनीटरिंग की जाएगी। शासन ने बर्ड फ्लू पर समीक्षा बैठक लेकर पक्षियों की जांच कराए जाने और पक्षी विहार और नेशनल पार्क की सुरक्षा बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जनपद भर में 80 से अधिक पोल्ट्री फार्म हैं, जहां पर मुर्गीपालन किया जा रहा है। तराई के जनपद में पीलीभीत टाइगर रिजर्व हैं,जहां पर बाघों की अच्छी संख्या हैं। इसको लेकर पशुपालन विभाग ने खासा अलर्ट जारी कर दिया है। जनपद भर के पोल्ट्री फार्मो के मानकों को चेक किया जाएगा। वहां से सैंपल भरे जाएंगे, जो प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाएंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी न...