सीतामढ़ी, मार्च 11 -- सीतामढ़ी। जिले में अभी बर्ड फ्लू का असर कहीं नहीं दिख रहा है। बावजूद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। साथ ही जिले के सभी पोल्ट्री फॉर्म संचालको को सावधानी बरतने का निर्देश दे दिया गया है। कहा गया है कि पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप हो गया है। साथ ही अन्य जगहों से भी बर्ड फ्लू होने की खबर मिल रही है। जिसको लेकर पहले से सर्तक रहना है। कहीं मुर्गी बीमार दिखे या अचानक मौत हो तो उसकी सूचना अविलंब देने की अपील की गई है। बरते सावधानी : बर्ड फ्लू मुख्यत: मुर्गियों में फैलने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है। मुर्गी बीमार दिखे या अचानक मौत हो तो उसके संर्पक में आने से बचें। बीमार पक्षियों के पंख, म्यूकस या बीट को नहीं छुएं। मनुष्यों में यह सर्दी, खांसी, तेज बुखार, सांस में परेशानी, जुकाम जैसी सामान्य लक्ष्ण दिखे तो नजदीकी ...