मोतिहारी, मार्च 11 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । बर्ड फ्लू को लेकर जिला पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में कहीं भी बर्ड फ्लू की सूचना नहीं होने के बावजूद जिला पशुपालन विभाग स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए है। पशुपालन विभाग की ओर से चौकसी बरती जा रही है। एंटी वायरल स्प्रे छिड़काव की सलाह: जिला पशुपालन कार्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ .दुर्गेश कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर जिले में चौकसी बरती जा रही है। कहीं से भी बर्ड फ्लू की कोई सूचना नहीं है । उसके बावजूद बर्ड फ्लू को लेकर मुर्गी फार्म मालिकों को फार्म की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा चूना व एंटीवायरल स्प्रे का छिड़काव करते रहने का निर्देश जारी किया गया है। बर्ड फ्लू के लक्षण जब पक्षियों के सिर के आसपास सूजन और आंख से रिसाव,कलगी और टांगों में नीलापन,अचानक कमजोरी व पंखों...