सीतापुर, अगस्त 19 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहोरा के एक पोल्ट्री फार्म के मुर्गा व मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीती 14 अगस्त को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस संबंध में सीडीओ, एडीएम, सीएमओ एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद निगरानी टीमों को सतर्क कर दिया गया है। मुर्गी फार्मों की जांच के साथ ही गो-आश्रय स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम शुरू हो गया है। जिले में 64 मुर्गी पालन केंद्र हैं, जहां पर करीब 7,50,000 पक्षी हैं। इसके अलावा 239 गो संरक्षण केंद्र हैं, जिसमें करीब 64,31...