मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बर्ड फ्लू को लेकर जनपद में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्य पशुचिकित्याधिकारी ने सभी पशु चिकित्साधिकारी व मुर्गी फार्म संचालकों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी मुर्गी फार्म संचालकों को बायो सिक्योरिटी उपाय शक्ति से लागू करने के सख्त निर्देश दिए है। वहीं वाटर बॉडीज के आस-पास या अन्य स्थानों पर वन्य पक्षियों की अस असामयिक अधिक मात्रा में मृत्यु की निगरानी के निर्देश दिए हैं। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बर्ड फ्लू के संबंध में सभी पशु चिकित्साधिकारियों व उप पशु चिकित्साधिरी के साथ ऑन लाइन बैठक की गई है। जिसमें मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने क्षेत्रों में संचालित ब्रायलर व लेयर फार्म की सूचन...