आगरा, मई 16 -- बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पशु चिकित्सा टीम ने जनपद में सोरों इलाके में संचालित बड़े पोल्ट्री फार्म समेत पोल्ट्री फार्मों में मुर्गा-मुर्गियों के सेंपल लिए हैं। यह सभी सेंपल आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली में जांच के लिए भिजवाए गए हैं। इसके अलावा पोल्ट्री फार्मों को सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शासन से बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग को सतर्कता बरतने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। आदेश प्राप्त होने के बाद प्रशासन और जिला पशु पालन विभाग पशु चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौधरी ने पशु चिकित्सक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी। विभाग ने पोल्ट्री फार्मों में पालन होने वाली मुर्गी एवं मुर्गों की जां...