सहारनपुर, मई 16 -- सहारनपुर गोरखपुर के प्राणी उद्यान में मरी बाघिन में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में भी अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पशु पालन विभाग ने तहसील स्तर पर पांच सर्विलांस टीमों का गठन कर दिया है, जो वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर पक्षियों के अलावा पशुओं पर भी नजर रखेंगी। इसके साथ ही जिले की 75 पोल्ट्री फार्म पर खास नजर रहेगी। विभाग की ओर से पक्षी और पशु पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। किसी पक्षी व पशु अचानक मृत्यु होने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली भेजे जाएंगे। हालांकि, जिले में अभी तक कोई भी बर्ड फ्लू केस नहीं मिला है। गोरखपुर में मरी बाघिन में वायरस के लक्षण की पुष्टि होने के बाद लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बढ़ाई गई है। वन्यजीवों के साथ पक्षियों में बर्ड फ्लू को लेकर भी सचेत किया गया है। डीएफओ ...