अलीगढ़, फरवरी 25 -- -तेलांगाना समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद केंद्र ने जारी की एडवाइजरी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता दक्षिण भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पशु पालन विभाग ने पशु पालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। पशु पालन विभाग ने मुर्गी पालकों को निर्देशित किया है कि सतर्कता बरतें। 27 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक बुलाई गई है। सीवीओ डा. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्र ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है। इसी को लेकर मुर्गी पालने वालों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसको लेकर सतर्कता बरतें। यूपी में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आयाा है। लेकिन इसके ...