नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में वन्यजीवों की अठखेलियां देखने के लिए उत्सुक दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। यहां बर्ड फ्लू के मामले थम रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए एक बार फिर से चिड़ियाघर खुल सकता है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसे कब खोला जाएगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगर बर्ड फ्लू का कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में इसे दर्शकों के लिए खोला जा सकता है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने बताया कि बीते 15 दिन से बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं, पक्षियों के बाड़ा और प्रवासी पक्षियों में किसी भी मृत्यु की सूचना नहीं है। विशेष बात यह है कि एक सितंबर के बाद से प्रयोगशाला में भेजे गए सभी नमूने एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण में नकारात्मक ...