लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में समस्त प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा के मद्देनज़र आमजन के लिए 27 मई तक बंद रहेंगे। प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा(बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त प्राणि उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों आदि में संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए सभी को एक सप्ताह और बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री का यह भी निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम सर्वाच्च प्राथमिकता पर उठाए जाएं और प्राणि उद्य...