नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली के चिड़ियाघर पर एक और वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बर्ड फ्लू के चलते काफी बंद रहने के बाद अब जब इसे आगंतुकों के लिए खोल दिया गया है, पर रैबीज ने अब एक नई टेंशन दे दी है। पिछले हफ्ते यहां दो चौसिंगों( हिरण की प्रजाति) की मौत हो गई थी। जू से जुड़े अधिकारियों ने मौत के पीछे के कारण रैबीज से इनकार नहीं किया है। हालांकि प्रशासन ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को हुई ये मौतें अचानक और अप्रत्याशित थीं। हालांकि, रेबीज (rabies) की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि एक चौसिंगा की मौत उसके बाड़े में हुई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए शिफ्ट करने के बाद हुई। उन्होंने आगे कहा कि "मुंह पर झाग (foam) की उपस्थिति रेबीज को एक संभावित कारण बता...