गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिड़ियाघर परिसर में मृत मिले कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पोल्ट्री उद्योग सहमा हुआ है। पिछले एक पखवाड़े से बर्ड फ्लू के खौफ के बीच मुर्गों की बिक्री में 25 % तक गिरावट दर्ज की गई है। पोल्ट्री फॉर्म संचालक वैक्सीन के साथ सैनिटाइजेशन पर पूरा जोर लगा रहे हैं। संचालक ग्राहकों को समझा रहे हैं कि मुर्गों के 179 सैंपल में बर्ड फ्लू नहीं मिला है। ऐसे में मुर्गा खाना पूरी तरह सुरक्षित है। कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद असुरन, मेडिकल कॉलेज रोड, जेल बाईपास, शास्त्री चौक से लेकर सभी प्रमुख मार्केट में मुर्गों की बिक्री पर असर दिखा। जेल बाईपास पर दुकानदार खुर्शीद ने बताया कि आम दिनों में 200 किलोग्राम मुर्गा लेते हैं, लेकिन शुक्रवार को 120 किलो मुर्गा ही लिया है। बर्ड फ्लू के खौफ के बीच मांग और ...