रामपुर, अगस्त 13 -- उत्तराखंड बार्डर से सटे गांव चंदेन स्थित एक ओर बड़ी क्षमता वाले पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए है। पोल्ट्री फार्म की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुर्गियों का निस्तारण करवाने में लगी हुई है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे गांव चन्देन स्थित महाराजा पोल्ट्री फार्म की जांच रिपोर्ट आ गई। जांच रिपोर्ट में पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई। इस रिपोर्ट से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम अरुण कुमार सिंह और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यहां अधिकारियों ने पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का निस्तारण करवाया। निस्तारण तीन बजे से लेकर देर रात चलता रहा। जेसीबी से गड्डा खोदकर सभी मुर...