कुशीनगर, मई 16 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान जनपद गोरखपुर के टाइगर के बर्ड फ्लू पॉजिटिव होने के बाद जिले में भी इसकी सतत अनुश्रवण व निगरानी शुरू हो गयी है। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी व सभी तहसीलों में निगरानी के लिए आरआरटी यानि रैपिड सिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब तक एक भी केस बर्डफ्लू का केस नहीं मिला है। डीएम ने सात दिन के अंदर सैंपलिंग कर एक बार फिर से बर्ड फ्लू की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ रविंद्र प्रसाद ने बताया कि बीमारी की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर की गई कार्यवाहियों के अंतर्गत सघन अनुश्रवण हेतु डॉ विद्याराम वर्मा, उप मुख्य पशुच...