प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज। प्रदेश में बर्ड फ्लू के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी तहसीलों में क्यूआरटी टीमों को लगा दिया गया है और गोशालाओं और पोल्ट्री फॉर्म में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पशु पालन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के सभी जिलों में सतर्कता के लिए प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन यादव ने बताया कि इसके लिए सभी को पोल्ट्री फॉर्म की लिस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। वहां पर रह रही मुर्गी की जांच कराने के लिए कहा गया है। साथ ही गोशालाओं में सफाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। रैपिड एक्शन टास्क फोर्स लगातार सक्रिय रहेगी। यह पोल्ट्री फॉर्म पर जाकर वहां अचानक जा...