मऊ, मई 15 -- मऊ। पड़ोसी जिले गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गई थी, उसके सैंपल की जांच में एच-5 एवियन एन्फ्लूयंजा वायरस की पुष्टि के बाद जिले का पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। जिले किसी भी स्थान पर पक्षियों के मरने की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग गहनता से जांच करेगी और फौरी तौर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। राहत और बचाव के लिए त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) का गठन कर दिया गया है। हालांकि, अबतक कोई ऐसी सूचना नहीं है। वहीं, सीवीओ ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित सैंपल लेने और सर्विलांस को निर्देशित किया है। वन विभाग से समन्वय बनाकर किसी पक्षी की आकस्मिक मौत होने पर उसकी तत्काल सूचना भेजने को कहा है। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद सात मई को बर्ड फ्लू जांच को सें...