पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच जिले में की जा रही मोनिटरिंग की उस समय पोल खुल गई, जब मुर्गे और मुर्गियों से भरी एक गाड़ी बरेली से पीलीभीत तक पहुंच गई। सीवीओ ने पुलिस की मदद से मिनी ट्रक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि कुछ मुर्गियों को न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक स्थान पर उतारा गया है। इसके बाद तो खलबली मच गई और पुलिस ने न्यूरिया में सीवीओ संग छापा मारकर मुर्गियों को बरामद कर लिया। सीवीओ ने पूरे मामले की सूचना डीएम समेत आलाअधिकारियों को दे दी है। मुर्गियों को एक फार्म हाउस पर बंद कराकर उनका सैंपल कराया गया है। शनिवार सुबह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मुर्गों से लदे एक मिनी ट्रक को सूचना के आधार पर पशु चिकित्सालय के समीप पकड़ लिया। ट्रक पकड़े जाने की सूचना सीवीओ ने डीएम और सीओ सिटी को दी। जिसके बाद को...