मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। रामपुर के कुक्कुड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि से घबराए मुरादाबादियों के लिए राहत की खबर है। रामपुर के बिलासपुर के पोल्ट्री फॉर्म में पक्षियों में रोग के लक्षण मिलने के बाद मुरादाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। अभियान के तहत यहां के पोल्ट्री फॉर्म से 300 नमूने लिए गए थे। जिसे परीक्षण के लिए बरेली भेजा गया था। जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील दत्त प्रजापति ने 150 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी। बताया कि बाकी की रिपोर्ट भी जल्दी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर पोल्ट्री की निगरानी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...