प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रत्येक ब्लॉक में पोल्ट्री फॉर्म से 10-10 सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को बरेली लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे अगर कहीं संक्रमण का खतरा दिख भी रहा है तो समय रहते उचित कार्रवाई की जाए। प्रत्येक तहसील में एक रैपिड एक्शन टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस टीम की बैठक होगी। डिप्टी सीवीओ डॉ. विनोद राय ने बताया कि फिलहाल प्रयागराज में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नहीं मिला है और न ही यहां पर बड़े पैमाने पर पक्षियों के मरने की सूचना मिली है। क्योंकि प्रदेश के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं इसलिए यहां पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई गई है। सभी 23 ब्लॉक में पोल्ट्री फॉर्म से 10-10 ...