रामपुर, अगस्त 21 -- बिलासपुर, संवाददाता। बर्ड फ्लू प्रभावित पोल्ट्री फार्म के सामने वाले मार्ग पर प्रशासन द्वारा बनाए गए दोनों अवरोध तोड़कर अवागमन को सुचारू कर दिया। जबकि प्रशासन ने 21 दिनों तक संक्रमित जोन के इर्दगिर्द न घूमने की चेतावनी जारी की थी। तहसील के गांव सीहोर और चदेंन स्थित पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने दोनों को 21 दिनों तक संक्रमित जोन घोषित कर रखा है। वहां लोगों के अवागमन और आकाशीय पक्षियों तक पर प्रतिबंध है। लेकिन, संक्रमित जोन में लोगों का अवागमन रोकने में प्रशासनिक टीमें असफल नजर आ रही हैं। संक्रमित पोल्ट्री फार्मों पर जहां पक्षियों के बैठने का क्रम बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के सामने स्थित मार्ग पर मिटटी से बनाए गए अवरोध भी तोड़ दिए हैं। अब मार्ग से लगातार ग्रामीणों आवाजा...