रामपुर, अगस्त 14 -- मिलकखानम क्षेत्र में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। बुधवार को करीब 14 हजार और मुर्गियों की मौत हो गई। दो दिन पहले दो पोल्ट्री फार्म में छह हजार मुर्गियां मर चुकी थीं। मृत मुर्गियों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है। तीन दिन में 20 हजार से अधिक मुर्गियों की मौत के बावजूद अब तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। बर्ड फ्लू का असर अब घरेलू मुर्गियों में भी दिखने लगा है। दर्जनों गांवों में सैकड़ों घरेलू मुर्गियां मर चुकी हैं। अचानक फैली इस बीमारी से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण भी मृत मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दबा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में चिकन और अंडे की दुकानों को बंद करा दिया है। धार्मिक स्थलों से एलान कर ग्रामीणों से चिकन और अंडा न खाने की अपील की जा रही...