बहराइच, मई 16 -- बहराइच,संवाददाता। बर्ड फ्लू के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे कस्बों में संचालित पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ा दी गई है। संचालकों को मुर्गों के मरने पर तत्काल वन व पशु विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर तहसील में रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित कर सक्रिय कर दिया गया है। यह टीम पक्षियों के मरने होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगी। हालाकि पशु विभाग रुटीन जांच के तौर पर अब तक 40 सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की मौत के बाद कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे कस्बों के पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी गई है। पशु व वन विभाग की टीम फार्मों पर पहुंचकर बर्ड फ्लू के लक्षणों की जानकारी देने व ऐसे लक्षण वाले मुर्गियों की जांच किया है।...