कुशीनगर, मई 25 -- कुशीनगर। बर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर का पशुपालन विभाग कमर कस कर पूरी अलर्ट है। विभाग लगातार पोल्ट्री फार्म पर जांच का दायरा बढाया है। पिछले तीन महीने में तीन स्तर पर 303 सैंपल भेजा गया है। वहीं पिछले विभाग ने पिछले साल 240 सैंपल भेजा गया था। जिले में अब तक बर्ड फ्लू के कोई मामले सामने नहीं आये हैं। इसके बावजूद सभी तहसीलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन को पशुपालकों समेत आम लोगों को जागरूक करने के साथ सैंपल लिया जा रहा है। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग आपदा विभाग से मिलकर काम करेगा। जनपद में करीब 76 लेयर फार्म व 75 बायलर फार्म संचालित हैं। इनके माध्यम से 11.11 लाख बायलर तथा 3.06 करोड़ अण्डे का उत्पादन होता है। गोरखपुर में बाघिन की मौत तथा वर्डफ्लू के केस मिलने पर पशुपालन विभाग ने मुर्गियों को रोग से बचाने तथा...