बागेश्वर, अगस्त 17 -- कौसानी के सोली में दो मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट है। मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी पशु चिकित्सकों की वर्चुअल बैठक की है। उन्हें दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. केके जोशी ने बताया कि सोली के आसपास शून्य से एक किमी क्षेत्र को संक्रमण तथा एक से 10 किमी तक के क्षेत्र को निगरानी जोन घोषित किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। जिले के अन्य स्थानों पर भी मुर्गी पालकों को सावधानी बरतने को कहा गया है। वह घबराएं नहीं, पशुपालन विभाग उन्हें पूरी मदद कर रहा है। इधर, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने सभी चिकित्सकों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी मुर्गी पालकों की सूची तथा मुर्गियों की संख्या के बारे में पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुर्गी फार्म का निरी...