हापुड़, अगस्त 26 -- बर्ड फ्लू से बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत के कारण अंडों की सप्लाई कम हो जाती है, जिससे उनकी कीमतें बढ़ गई है। एक महीने के अंदर देश में बर्ड फ्लू से लाखों मुर्गियों की मौत के कारण अंडों के दाम में बढोतरी दर्ज की गई है। अन्य राज्यों से आने जाने वाले अंड़े रोक दिए गए हैं। राज्यों को बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। जिस कारण से अंडा बाजार में एक रुपये महंगा हो गया है। पॉल्ट्री फार्म पर बॉयो सिक्योरिटी से बर्ड फ्लू रोकने को चक्रव्यहू तैयार किया गया है। उत्तराखंड के बाद वेस्ट यूपी के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू फैलने के कारण निटवर्ती जिलों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। शासन ने अन्य राज्यों से आने वाले अंड़ों पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड के बाद रामपुर जिले की तरफ से आने वाली अंडे तथा मुर्गियों की गाड़ी को पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया...