कानपुर, मई 18 -- कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर और मोर की मौत के बाद एक बतख की भी मौत हो गई है। बतख में बर्ड फ्लू के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (निषाद)भोपाल भेजा गया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस क्रम में स्टाफ और अन्य पशु पक्षियों के भी सैंपल लिये गए हैं। कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का संक्रमण गोरखपुर चिड़ियाघर से आए बीमार शेर पटौदी से फैला है। बीते सप्ताह गुरुवार को शेर पटौदी की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन चौकन्ना हुआ था। इस बीच झील क्षेत्र में मोर मृत पाया गया। जांच में मोर भी बर्ड फ्लू संक्रमित निकला। अब बतख की मौत ने अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। बतख की जांच रिपोर्ट भी जल्द आने की संभावना है। चिड़ियाघर के कुछ पशु-पक्षियों का स...