बिजनौर, अगस्त 20 -- जिले में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है। बर्ड फ्लू को लेकर नगीना और अमानगढ़ क्षेत्र के दस संवेदनशील वेटलैंड की निगरानी होगी। अमानगढ़ के साथ गंगा बैराज, हैदरपुर वेटलैंड और पीलीडैम आदि पर स्थानों पर आने वाले प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जाएगी। बर्ड फ्लू को लेकर डीएम जसजीत कौर ने जिले के कई अधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए पत्र लिखे हैं। डीएम के पत्र के क्रम में वन विभाग के अफसरों की टीम पूरी तरह अलर्ट हो गई है। वन विभाग के अफसरों ने नगीना और अमानगढ़ क्षेत्र में संवेदनशील 10 वेटलैंड चिन्हित किए हैं। यह ऐसे वेटलैंड है जहां बड़ी संख्या में प्रवासी पशु आते हैं। इन स्थानों पर वन विभाग की टीम निगरानी करेंगी और सतर्कता बरतेंगी। इन चिन्हित वेटलैंड पर प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जाएंगी। साथ ही अन्य वेटलैंड पर भी वन विभाग के कर्मचारी निग...