हापुड़, मई 19 -- गोरखपुर प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद जनपद में पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में 5 रैपिड रिस्पांस टीमें सक्रिय हैं। सोमवार को टीमों ने दो पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण कर संचालकों को बर्ड फ्लू को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बता दें कि तीन दिन पहले पशु पालन विभाग की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पशुपालन विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी तक की जांच में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ पशुपालन विभाग के अफसर सक्रिय हैं। गोशाला और पोल्ट्री फार्मों को सैनिटाइज कराया जा चुका है। बायो सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने के लिए संचालकों को ...