मेरठ, मई 16 -- प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशुपालन विभाग पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोलने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने टीम बनाते हुए जनपद के सभी पॉल्ट्री फार्मों आदि का निरीक्षण करने और वहां मौजूद पक्षियों की संख्या और उनके स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू को कोई केस नहीं है। एहतियात के तौर पर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...