रामपुर, अगस्त 18 -- बर्ड फ्लू संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने उत्तराखंड बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। एसडीएम अरुण कुमार और सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने देर रात चेकपोस्टों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित आवागमन को तुरंत रोका जाए। तहसील के दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब उत्तराखंड में भी बीमारी फैल चुकी है। वहां हजारों की संख्या में मुर्गियों की मौत हो रही है। ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने बैठक कर बॉर्डर चौकियों पर निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन उत्तराखंड से आवागमन पर कड़ी नजर रखनी होगी। किसी भी हाल में प्रतिबंधित चीज़ों का प्रवेश ...