रामपुर, अगस्त 19 -- बर्ड फ्लू वाले स्थान से लेकर दस किलोमीटर तक बनाए गए सर्विलांस जोन में प्रशासन की दस टीमें मॉनिटरिंग कर रही हैं। उत्तराखंड बार्डर से जुड़े क्षेत्र पर प्रशासन की ख़ास नजर है और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर रोजाना समीक्षा बैठक की जा रही है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाद अब उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू ने अपने पैर पसार लिए हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में लगभग बर्ड फ्लू को कंट्रोल भी किया है। लेकिन, उत्तराखंड में फैलते संक्रमण ने अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। जनपद का काफी हिस्सा उत्तराखंड बार्डर से लगता है, जिसको लेकर अधिकारी रोजाना समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जबकि बिलासपुर तहसील का अधिकतर क्षेत्र बार्डर से सटा हुआ है। इसी को लेकर एसडीएम अरुण कुमार ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए...