कुशीनगर, मई 24 -- कुशीनगर। गोरखपुर में बाघिन की मौत से फैले वर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर का पशुपालन विभाग अलर्ट है। विभाग ने पिछले साल 240 तथा मार्च, अप्रैल व मई महीने में 303 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। सैंपल लेकर विभाग के जिम्मेदार लगातार जांच को भेज रहे हैं। संयोग अच्छा है कि सभी सैंपल निगेटिव आने के कारण विभाग समेत पशुपालन निश्चित है। इसके बावजूद सभी तहसीलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन को पशुपालकों समेत आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद में करीब 76 लेयर फार्म व 75 बायलर फार्म संचालित हैं। इनके माध्यम से 11.11 लाख बायलर तथा 3.06 करोड़ अण्डे का उत्पादन होता है। पशुपालन विभाग ने मुर्गियों को रोग से बचाने तथा वर्ड फ्लू को लेकर हमेशा चौकन्ना रहता है। इनका तीन स्तर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष मे...