गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रामलीला कमेटी बर्डघाट की ओर से मंगलवार को बर्डघाट रामलीला मैदान में भगवान राम का राजतिलक किया गया। इसके पहले सोमवार देर रात भरत मिलाप के लिए शोभायात्रा रामजानकी मंदिर घासीकटरा से निकाली गई। बर्डघाट रामलीला मैदान में भरत मिलाप देख लोगों की आंखें भर आईं। सोमवार की रात शोभायात्रा में भगवान राम के साथ चार झांकी तीन बैंड एक डीजे व तीन अखाड़ा रामादल, श्रीराम अखाड़ा एवं हनुमान अखाड़ा साथ में संगम ढोल झांकी पर विभीषण सुग्रीव निषाद राज जामवंत रथ पर सवार होकर चल रहे थे। रथ के आगे हनुमान चल रहे थे। रस्ते में खड़े होकर श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के ऊपर पुष्पों की वर्षा करते नजर आए। यह भारत मिलाप की शोभा यात्रा रामजानकी मंदिर से चल कर मिर्जापुर चौराहा लालडिग्गी चौक मदरसा होते हुए सराफा भवन बंधु सिंह पार्क और ...