बागपत, मई 4 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव की एक विवाहिता को बर्गर नहीं मिला, तो उसने चाकू से अपना हाथ काट लिया और समाधान दिवस में पहुंचकर अधिकारियों के सामने बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। एंबुलेंस से विवाहिता को सीएचसी भिजवाया गया। वहीं, विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच संपूर्ण समाधान दिवस में नौकझोंक हुई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। वहीं ससुरालियों ने विवाहिता पर परेशान करने और खूद ही चाकू से हाथ काटने के आरोप लगाए। उनका कहना था कि विवाहिता का पति पांच बर्गर लेकर आया था, जो उसने हमें दे दिया। विवाहिता को बर्गर नहीं मिला, तो उसने पति से लड़ाई करते हुए चाकू से हाथ काट लिया। उन्होंने अफसरों को वीडियो भी दिखाया। निवाड़ा की ताहिरा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया ...