शामली, मई 20 -- हाइवे पर स्थित रेड चिली कैफे पर बर्गर खाने के बाद एक बच्चे की तबियत बिगड़ जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्राहक ने जमकर हंगामा किया और खाद्य विभाग की टीम को भी बुला लिया। शिकायत पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने बर्गर का सैंपल लिया। उधर कैफे संचालक का कहना है कि बच्चे की तबियत किसी अन्य कारण से बिगड़ी। बर्गर अन्य ग्राहकों को भी दिया गया जिन्हें कोई शिकायत नहीं हुई। थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित रेड चिली कैफे के नाम से फास्ट फूड कैफे है। क्षेत्र के गांव अहमदपुर जलालाबाद निवासी आशीष कुमार अपनी पत्नि व बच्चे के साथ शामली की ओर जा रहा था। रास्ते में उन्होंने रेड चिली कैफे पर कुछ देर रुककर बर्गर ऑर्डर किया। आरोप है की कैफे मे उनको जो बर्गर खाने परोसा गया वह दूषित अवस्था मे था उसको खाने के कुछ देर बाद ही उनके बच्चे क...