धनबाद, जुलाई 12 -- सिन्दरी। अदानी एसीसी सीमेंट कारखाने से वर्खास्त मजदूरों के पुनर्नियोजन को लेकर 11 जुलाई से प्रस्तावित चक्काजाम आंदोलन को सांसद ढुलू महतो ने स्थगित कर दिया है। पांच वर्ष पूर्व नवंबर 2020 में सीमेंट कारखाना में हुए एक आंदोलन के कारण सीमेंट प्रबंधन ने 22 मजदूरों को बर्खास्त कर दिया था। इनमें दो स्थायी और 20 अस्थायी मजदूर थे। सभी बर्खास्त मजदूरों के पुनर्नियोजन के लिए अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन ने सांसद से 10 जुलाई तक का समय लिया था। परंतु निर्धारित समय तक सीमेंट प्रबंधन ने कोई निर्णय नही लिया। इसे लेकर 11 जुलाई से सीमेंट कारखाना में चक्काजाम आंदोलन शुरु होना था। सांसद समर्थकों ने चक्काजाम आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली थी। यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन और भाजपा ने संयुक्त रूप से रोहड़ाबांध कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता क...