बाराबंकी, अप्रैल 19 -- बाराबंकी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंदुओं पर वक्फ कानून की आड़ में किए गए अत्याचार के विरोध में शनिवार को विहिप कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। शहर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर लाजपत नगर से पटेल तिराहे तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग और दोषियों पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। बंगाल में हिंदुओं की हत्या और उनके घरों प्रतिष्ठानों में हो रही आगजनी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के द्वारा एक विशेष समुदाय को खुलेआम संरक्षण दिए जाने के विरोध में विहिप के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार व ममता बनर्जी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञ...