भदोही, अप्रैल 24 -- भदोही, संवाददाता। हिन्दू धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच के लोगों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश बिंद ने कहा कि वोट की राजनीति को लेकर पश्चिम बंगाल में सरकार के इशारे पर हिन्दुओं की हत्या कराई जा रही है। बहुत से लोगों ने डर के मारे अपना घर, कारोबार तक छोड़ दिया है। आजादी के आठ दशक बाद भी हिन्दू समाज डरा हुआ है। भारत सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए। जाति, वोट की राजनीति करने वाले दलों को अब आईना दिखाने का समय आ गया है। सरकार ने अगर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया तो हिन्दू संगठनों के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करने का काम करेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर विरो...