मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीईओ के साथ मारपीट मामले में बर्खास्त हेडमास्टर की बर्खास्तगी आदेश को संशोधित करते हुए निम्नतर मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में पदावनत किया गया है। हेडमास्टर से उनका डिमोशन सहायक शिक्षक के रूप में कर दिया गया है। बर्खास्त प्रधानाध्यापक राकेश कुमार की अपील पर सुनवाई करते हुए आरडीडीई ने यह आदेश जारी किया है। आरडीडीई ने आदेश दिया है कि अपील करने वाले हेडमास्टर ने आरोप लगाया था कि मामले की सही तरह से जांच और उनका पक्ष सुने बिना कार्रवाई की गई है। इस मामले में उन्हें सुनवाई में अपनी बात और साक्ष्य रखने का मौका मिला। जांच और सुनवाई में ये सभी आरोप सच पाए और साक्ष्य भी पाया गया। ऐसे में इनपर कठोर दंड बनता है। इस मामले में एक पक्ष यह है कि अपील करने वाले बर्खास्त हेडमास्टर का पहले का कार्यकाल अच्छा...