हापुड़, अगस्त 5 -- बेसिक शिक्षा विभाग हापुड़ से बर्खास्त एक संविदा कर्मचारी पर फर्जी नाम से शिकायत करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है। सीए हर्ष अग्रवाल ने बताया कि उनके नाम से एक फर्जी शिकायत की गई। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विधिक कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस जांच में सामने आया है कि बर्खास्त कर्मचारी ने अपने भाई के मोबाइल नंबर का उपयोग कर यह शिकायत की है। जिसमें शिक्षा विभाग के एक प्रधानाध्यापक पर वित्तीय अनियमितताओं का झूठा आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता के तौर पर सीए हर्ष अग्रवाल का नाम, पता और पहचान गलत तरीके से इस्तेमाल की गई। फर्जी नाम से शिकायत करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...