बरेली, दिसम्बर 1 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले कमल सिंह को बीती जनवरी में बर्खास्त कर दिया गया था। कमल की बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में दो दिसंबर को सुनवाई है। बीएसए ने शिक्षक से संबंधित पत्रावली भेज दी है। मथुरा के रहने वाले कमल सिंह ने वर्ष 2014 में टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र से शिक्षक की नौकरी पाई थी। कमल को 14 अगस्त 2014 को प्राथमिक स्कूल सिहौर में तैनात किया गया था। सत्यापन रिपोर्ट में देरी से 10 वर्ष तक वह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करता रहा। सत्यापन रिपोर्ट आई तो इस वर्ष जनवरी में उसे बर्खास्त कर दिया गया। कमल ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को निस्तारण का निर्देश दिया। सचिव ने बीएसए से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की। बीएसए ने यह रिपोर्ट ...