अंबेडकर नगर, मई 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति का मामला तूल पकड़ रहा है। सेवा समाप्त किए जाने का दंश झेल रहे कर्मियों के पक्ष में पूर्व सांसद और वर्तमान विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने उतर आए हैं। बहाली के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। दरअसल प्रदेश के विद्युत विभाग में बीते 10 से 15 वर्षों से कार्यरत संविदा और आउट सोर्स कर्मियों को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिना किसी पूर्व सूचना के बीते एक अप्रैल से एक पक्षीय रूप से सेवा मुक्त कर दिया। इससे केवल जनपद में ही 400 से अधिक और प्रदेश में लगभग 25 हजार संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त हुई है। सभी संविदा कर्मचारी उपकेन्द्रों पर, फील्ड कार्यों में, आपात कालीन सेवा, विद्युत बहाली कार्यों में तैनात थे। सेवा समाप्ति से उनके परिवार के समक्ष ...