मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। करीब छह माह पूर्व बर्खास्त किए गए समस्तीपुर के वााणिज्य विभाग के दो पदाधिकारियों को दोबारा बहाल कर दिया गया। बर्खास्त पदाधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज और प्रतीक कुमार ने बर्खास्तगी के खिलाफ उच्चाधिकारी के यहां अपील की थी। इसकी सुनवाई के बाद उच्चाधिकारी ने दोनों की सेवा बहाल कर दी है। समस्तीपुर रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों को बर्खास्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...