लखनऊ, मई 25 -- हिन्दुस्तान फालोअप - जेल रहने के दौरान कौन आता था मिलने? पुलिस इस बिंदु पर भी कर रही जांच - हजरतगंज सीबीआई दफ्तर में घुसकर दरोगा पर धनुष-बाण से हमले का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर सीबीआई दफ्तर में घुसकर गार्ड कमांडर (दरोगा) वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमले के मामले में पुलिस की आरोपित दिनेश मुर्मु पर पैनी नजर है। हजरतगंज पुलिस ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक लखनऊ से बर्खास्त रेलवे कर्मी दिनेश मुर्मु के मुलाकातियों पर नजर रखने और उनका ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। साथ ही तिहाड़ और जौनपुर जेल से भी जानकारी मांगी है। तिहाड़ और जौनपुर जेल में बंद रहने के दौरान उससे मिलने के लिए कौन-कौन लोग आते थे? इसके अलावा बिहार पुलिस से भी दिनेश और उसके परिवारीजन के बारे में ब्योरा मांगा गया है। इसके अलावा पुलिस और खुफि...